भरतपुर के अटलबंद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर को लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। धमकी तिलकधारी ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार गोयल के बेटे शेखर गोयल को फोन और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए दी गई।
राजकुमार गोयल ने बताया कि वे वृंदावन गए हुए थे। बेटे का कॉल आया कि किसी अनजान नंबर से धमकी मिली है। फोन की बैटरी डाउन होने के कारण पूरी बात नहीं हो पाई, लेकिन बाद में वॉट्सऐप पर लगातार 5 मैसेज भेजे गए। इनमें लिखा था “लॉरेंस गैंग, तेरे बारे में सब जानते हैं। दो दिन में 20 लाख दे देना। किसी गलतफहमी में मत रहना, तेरे पीछे अपने बंदे लगे हुए हैं।”
दो और मैसेज आए जिनमें परिवार की जानकारी होने की बात दोहराई गई। राजकुमार ने बताया कि इससे पहले भी डेढ़ साल पहले उन्हें इसी गैंग के नाम से धमकी मिल चुकी है। रविवार को उन्होंने पहले 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लग पाई। इसके बाद उन्होंने सर्राफा बाजार में साथियों को जानकारी दी और सभी व्यापारी मिलकर थाने पहुंचे।
डीएसपी पंकज यादव ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। व्यापारी वर्ग ने बाजार में स्थायी पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
तेज रफ्तार का कहर; अलवर में पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत
उदयपुर में विदेशी युवती से दुष्कर्म, पार्टी के बहाने ले जाकर किया रेप
भरतपुर न्यूज: खाटू श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, दानपेटी से डेढ़ लाख नकद उड़ाए