भरतपुर ज़िले के रुदावल थाना क्षेत्र के सादपुरा गांव में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक महिला ने अपने पति पर दरांती से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों को उसके सिर में 25 टांके लगाने पड़े। घायल की पहचान प्रवीण फौजदार के रूप में हुई है, जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।
प्रवीण ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी बीते तीन महीनों से उस पर 5 लाख रुपए लाने का दबाव बना रही थी। कई बार मना करने के बावजूद वह लगातार पैसों की मांग कर रही थी। शनिवार देर रात लक्ष्मी अपनी मां और भाई हरिचंद के साथ अचानक घर पहुंची। तीनों ने मिलकर एक बार फिर पैसों की मांग की। जब प्रवीण ने पैसे देने से मना किया तो कहासुनी होने लगी।
झगड़े के बीच लक्ष्मी ने दरांती उठाकर प्रवीण के सिर पर कई बार वार कर दिया। लहूलुहान हालत में जब प्रवीण चीखने-चिल्लाने लगा तो पड़ोसी राजेन्द्र मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर प्रवीण की जान बचाई। इसके बाद राजेन्द्र ने ही घायल प्रवीण को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। हैरानी की बात ये है कि इस गंभीर हमले के बावजूद प्रवीण ने अभी तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस फिलहाल मामले की जानकारी जुटा रही है और शिकायत का इंतजार कर रही है।
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए
राजस्थान न्यूज: महिला की चिता को जैसे ही दी मुखाग्नि हुआ तेज धमाका, 6 लोग घायल
राजस्थान न्यूज: टायर फटने से पुलिस टीम हादसे का शिकार, चार जवान घायल