राजस्थान न्यूज: जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दो अलग-अलग मामलों में दो युवतियों की मौत कीटनाशक पीने से हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में इसे गलती से हुआ हादसा बताया गया है।
पहली घटना में छोटू सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 6 जून को उनकी बेटी रूप कंवर ने गलती से पानी की जगह कीटनाशक पी लिया।
इससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी रिपोर्ट में बडला नगर निवासी लक्ष्मण राम जाट ने बताया कि उनकी बहन ने भी गलती से कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई। दोनों ही घटनाएं एक ही थाना क्षेत्र में अलग-अलग समय पर हुईं।
दोनों मामलों में झंवर थाना पुलिस ने मर्ग (अप्राकृतिक मौत) रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौतें वास्तव में हादसा थीं या इसके पीछे कोई और कारण था।
राजस्थान में इन तीन प्रमुख स्थानों पर एनएचएआई बनाएगा फ्लाईओवर
राजस्थान न्यूज: देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भंवरलाल
[…] […]
[…] […]