राजस्थान न्यूज: कोटा के कैथून इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक दंपति ने आर्थिक तंगी और कर्ज के भारी बोझ के चलते आत्महत्या कर ली।
जब दोनों ने फंदे से लटककर यह कदम उठाया, उस समय उनकी 5 साल की बच्ची भी कमरे में मौजूद थी।
दरअसल, दीपक राठौर निवासी खेड़ा रामपुर की शादी वर्ष 2019 में राजेश देवी से हुई थी। दीपक के पिता भी उनके साथ ही रहते थे। दंपति की एक 5 साल की बेटी है। घर चलाने के लिए दीपक डीसीएम फैक्ट्री में काम करता था। दोनों पति-पत्नी आपस में एक-दूसरे को पूरा सहयोग देते थे और कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ।
हालांकि, दीपक को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी। वह रुपए लगाकर ऐसे गेम्स खेलता था, जिनमें भारी रकम जीतने का लालच होता था। इसी चक्कर में उसे काफी नुकसान हुआ और करीब 5 लाख रुपए का कर्ज चढ़ गया।
पहले से ही आर्थिक स्थिति खराब थी और ऊपर से कर्ज चुकाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। कल दीपक ने अपनी साली को फोन करके कर्ज की बात बताई, कहा कि अगर जल्द पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। साली ने उसे समझाने की कोशिश भी की और कहा कि पैसों का इंतजाम हो जाएगा।
लेकिन मानसिक तनाव इतना बढ़ गया था कि दीपक को इससे निकलना नामुमकिन लगने लगा। कल शाम पति-पत्नी बाजार से एक रस्सी लेकर आए। रात को उन्होंने अपने पिता के साथ खाना खाया और फिर सब सोने चले गए। बेटी भी उनके साथ ही कमरे में सो रही थी।
रात में दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सोमवार सुबह जब दीपक के पिता सत्यनारायण उठे और बेटा-बहू बाहर नहीं आए, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई। थोड़ी देर बाद दरवाजे की कुंडी खुली सामने उनकी पोती खड़ी थी। अंदर बेटा-बहू की लाश फंदे से लटकी हुए थी।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव नीचे उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है, जिसकी परिजनों ने भी पुष्टि की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की आगे जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज: पार्षद का पति विवाहित महिला को भेज रहा था गंदे मैसेज, केस दर्ज
राजस्थान में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या, धारदार हथियारों से किया गया हमला
राजस्थान न्यूज: तेरा बेटा मारा गया, लाश मिलेगी – परिजनों को मिला नोट
[…] […]