राजस्थान न्यूज: जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक माँ ने अपने शराबी पति के साथ मिलकर अपनी 4 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बेटी के शव को छुपाने के लिए महिला ने अपने पति को उसके गांव भेजा लेकिन उनका यह गंभीर अपराध ज़्यादा देर तक छुप नहीं सका।
दरअसल, मुहाना के रामसर क्षेत्र में रहने वाले महावीर प्रसाद बैरवा की मुलाकात एक शराब के ठेके पर रोशन नाम की महिला से हुई। मुलाकात के बाद दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं और फिर उन्होंने शादी कर ली। रोशन की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी से एक 4 साल की बेटी इशिका है, जबकि महावीर प्रसाद का भी एक 10 साल का बेटा है।
दोनों के बीच बच्चों को संभालने को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। इसी के चलते दोनों ने इशिका को मारने का इरादा किया। उन्होंने पहले उसे कमरे में बेरहमी से पीटा। बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
अब लाश को छिपाने के लिए उन्हें एक जगह चाहिए थी। महावीर ने उसे अपने गांव ले जाकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार, महावीर इशिका की लाश को लेकर अपने गांव जैतपुरा पहुंचा। वह अपने 10 साल के बेटे को भी साथ लाया था और पहले ही उसे धमका दिया था कि अगर किसी को इशिका के बारे में बताया, तो तुझे भी मार देंगे।
29 मई को महावीर गांव तो पहुंच गया, लेकिन लाश ठिकाने लगाने में दिक्कत हुई। दरअसल, उसके अपने पिता जयराम बैरवा से पहले से मतभेद चल रहे थे। दोनों के बीच कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट जयराम ने थाने में दर्ज करवाई थी।
इसी कारण जल्दीबाजी में महावीर ने लाश को अपने पिता के ही घर की अलमारी में छुपा दिया। कुछ दिन बाद जब अलमारी से बदबू आने लगी तो जयराम ने उसे खोला। उसमें एक सफेद रंग का कट्टा रखा था। जब उसे खोला गया, तो उसमें इशिका की लाश थी।
जयराम ने तुरंत भंवरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। थाना अधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि कट्टा खून से भरा हुआ था। उसमें चुन्नी में लिपटी मासूम इशिका की लाश थी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोशन और महावीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने इशिका की हत्या करना कबूल कर लिया।
बताया जा रहा है कि मां ने बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा था कि उसका शरीर नीला पड़ गया था, एक हाथ भी तोड़ दिया गया था। दर्द से कराहती बच्ची जब चुप नहीं हुई, तो महावीर ने उसका गला घोंट दिया।
राजस्थान न्यूज: शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती से संबंध बनाए
राजस्थान न्यूज: ओवरटेक करती बोलेरो ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को उड़ाया, VIDEO
राजस्थान न्यूज: देवर ने भाभी के साथ मिलकर की अपने सगे भाई की हत्या
[…] राजस्थान न्यूज: सौतेले बाप के साथ मिलक… […]