सीकर जिले में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर कोबरा समेत अन्य सांपों के साथ रील बनाकर वायरल करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वन्यजीव ‘क्राइम कंट्रोल ब्यूरो’ दिल्ली की सूचना के आधार पर की गई।
वन विभाग के एरिया फॉरेस्ट ऑफिसर अमित देवंदा ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक सांपों को गले में डालकर रील बना रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। जांच के बाद रानोली क्षेत्र निवासी सोनू मारवाड़ी और गवारिया मोहल्ला निवासी विनोद को हिरासत में लिया गया।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी कई आयोजनों में सांपों के साथ प्रदर्शन करते थे। विनोद जंगली इलाके से सांप पकड़ने का काम करता था, जबकि सोनू इन्हें लेकर कार्यक्रमों में परफॉर्म करता था और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता था।
वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की है। इस अधिनियम के अंतर्गत दोष सिद्ध होने पर 7 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है। अदालत ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार से वन्यजीवों का शोषण, प्रदर्शन या उन्हें पालतू बनाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह जीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन के लिए भी खतरनाक है। सोशल मीडिया पर लाइक और फेम पाने की चाह में इस तरह के कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं।
राजस्थान न्यूज़: नशे के लिए हो रही सांपों की तस्करी को कस्टम विभाग ने पकड़ा
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
[…] सीकर में सोशल मीडिया पर सांपों संग रील… […]