अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए महज तीन घंटे के भीतर वहां से करीब 1 लाख रुपये नगद, एक तोला सोना और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी उस समय हुई जब घर की मालकिन अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए बाहर गई हुई थी।
सोमलपुर निवासी कमला देवी ने रामगंज थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका पति पीर मोहम्मद पिछले दो साल से गंभीर रूप से बीमार है। उसका लखवा का इलाज चल रहा है और इसी के लिए उसने बड़ी मुश्किल से पैसे जमा किए थे। परिवार में वही एकमात्र कमाने वाली है और छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी पर है।
कमला देवी के अनुसार, जब वह इलाज के लिए पति को लेकर बाहर गई थी, उसी दौरान चोरों ने मकान के ताले तोड़कर घर में घुसपैठ की और अलमारी में रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। जब वह वापस लौटी, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मौका मुआयना करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
कमला देवी की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है और इस वारदात ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया है। उसने प्रशासन से चोरों को जल्द पकड़कर न्याय दिलाने की मांग की है।