अलवर जिले के नलदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित कुंड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 22 वर्षीय युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान स्कीम दो, अलवर निवासी देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा के रूप में हुई है। देव अपने दोस्त विपिन कुमार के साथ नलदेश्वर मंदिर दर्शन और घूमने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार, जब दोनों कुंड के पास खड़े थे तभी देव का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सीधे पानी में गिर गया।
फिसलने से कुंड में गिरा युवक
कुंड गहरा होने के कारण देव पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला। बताया गया कि हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ और शव को निकालने में काफी वक्त लगा।
मृतक देव शर्मा शहर के नेहा हॉस्पिटल में कार्यरत था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: एसीबी को देख रिश्वत के नोट निगलने लगा लोक अभियोजक
बीकानेर के रामपुरा में जमीन को लेकर खूनखराबा, पिस्टल जब्त, आरोपी गिरफ्तार
अलवर: मंदिर तोड़फोड़ पर गुर्जर समाज की महापंचायत, प्रशासन ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन