चौमूं कस्बे के सामोद रोड पर स्थित एक दुकान में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक उसी दुकान में किराए पर रह रहा था। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह जान सके कि युवक के साथ किसी तरह की आपराधिक घटना तो नहीं हुई। साथ ही दुकान मालिक से भी गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी। वहीं, युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आस-पास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है और गुमशुदगी के पुराने मामलों से भी मेल बैठाने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी, कोई हादसा या फिर हत्या।
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार
चौमूं में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक और गांजे के साथ दो गिरफ्तार