जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मौके पर कोई चोट के निशान नहीं:
ASI सुदर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस को रेलवे स्टेशन पर एक युवक के बेसुध हालत में पड़े होने की जानकारी मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं।
शिनाख्त नहीं हो सकी-
मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। युवक का कद लगभग 5 फीट 8 इंच है।शरीर दुबला-पतला है और गले में काले डोरे में माताजी का लोकेट पहना हुआ था। पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। फिलहाल प्रथम दृष्टया मौत का कारण बीमारी माना जा रहा है।
पुलिस की अपील-
पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि किसी का परिचित व्यक्ति लापता है, या मृतक के हुलिए से मेल खाता है, तो वे जीआरपी थाने से संपर्क करें ताकि मृतक की पहचान की जा सके और परिजनों को सूचना दी जा सके।
जांच जारी-
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
जयपुर में युवक की चाकुओं से हत्या, शव सुनसान जगह पर मिला
जयपुर न्यूज: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, बकरियां चराते वक्त हुआ हादसा