जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस के.आर. श्रीराम ने सोमवार शाम 4 बजे पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ समारोह राजभवन में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कानून मंत्री जोगाराम पटेल समेत राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा जयपुर और जोधपुर खंडपीठ के न्यायाधीश, हाईकोर्ट बार और दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जस्टिस के.आर. श्रीराम (पूरा नाम: श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन) महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। वे वर्ष 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे और 2016 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। 27 सितंबर 2024 को उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का तबादला मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस श्रीराम का राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरण करने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद इस संबंध में अधिसूचना सोमवार को जारी की गई।