जोधपुर न्यूज़: बाबा रामदेव मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा 1 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक रोजाना चलेगी और कुल 38 ट्रिप पूरे करेगी।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार-
ट्रेन संख्या 04863 (जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल) रोजाना सुबह 4:00 बजे जोधपुर से रवाना होकर सुबह 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04864 (रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल) प्रतिदिन सुबह 8:25 बजे रामदेवरा से रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
पूरी ट्रेन होगी अनारक्षित-
यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस ट्रेन में 8 जनरल कोच और 2 गार्ड कोच सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। यह पूरी ट्रेन अनारक्षित श्रेणी की होगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव-
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा बनेगी वरदान-
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा रामदेव मेले में भाग लेने आते हैं। इस ट्रेन की शुरुआत से उन्हें आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प प्रदान करेगी।
जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा गिरफ्तार, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर हुआ था फरार
जोधपुर में सूने मकान पर चोरों का धावा; लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े