झालावाड़ न्यूज: जिले के सुनेल थाना क्षेत्र स्थित दूबलिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक खेत के कुएं से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
पूरा मामला ये था कि झालरापाटन के गुर्जर मोहल्ला निवासी अनिल गुर्जर अपनी पत्नी रामभरोस, बेटी प्राची और बेटे गुरु के साथ सोमवार दोपहर खेत पर गया था। अनिल के अनुसार, शाम वह कुछ सामान लेने के लिए गांव के बाजार गया और पत्नी-बच्चों को खेत पर ही छोड़ गया। जब वह आधे घंटे बाद लौटा, तो खेत पर कोई नहीं मिला।
तलाश के दौरान अनिल ने कुएं में झांका तो उसे पत्नी और बच्चों की चप्पलें नजर आईं। शक गहराने पर उसने तुरंत पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से पहले कुएं का पानी निकाला गया। रात करीब 9.30 बजे महिला और दोनों बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाले गए।
पुलिस के अनुसार, महिला ने दोनों बच्चों को रस्सी से अपने शरीर से बांध रखा था।
प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है हालांकि गृह क्लेश या अन्य कारणों की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। मृतका के भाई ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए हैं और आगे की जांच जारी है।
कोटा में पारिवारिक तनाव से परेशान 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार
जोधपुर न्यूज: बिना बताए निकली बेटी, परेशान पिता ने पुलिस को दी सूचना