बूंदी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। डॉक्टर से इलाज कराकर बाइक से लौट रहे एक पति-पत्नी को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
यह हादस दबलाना थाना क्षेत्र के रुनिजा गांव के पास हुआ। दिनेश रैगर अपनी पत्नी गीता बाई को इलाज के बाद कोटा से गांव राजलावता बाइक पर लेकर लौट रहे थे। नैनवा रोड पर रुनिजा और कोटड़ा गांव के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश को गंभीर हालत में बूंदी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, गीता बाई को पहले बूंदी और फिर गंभीर स्थिति के चलते कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच जारी, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
दबलाना थाना एएसआई कमलेश ने बताया कि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंपा गया। हादसे के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक दिनेश गांव में मोची की दुकान चलाकर अपने तीन बच्चों का पालन करता था।
कोटा न्यूज: घर में खाया जहर, दो बच्चों को छोड़ गया पिता
अलवर में बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, बेटी की हालत नाजुक
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी