सीकर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 30 वर्षीय युवती ने हिस्ट्रीशीटर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बिना सहमति के अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है। आरोपी विक्रम मीणा पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।
पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी विक्रम मीणा उसे अपने फार्महाउस पर ले गया। वहां उसके साथ मारपीट कर ने साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया। रेप की इस घटना के बाद युवती गर्भवती हो गई।
गर्भवती होने पर जबरन कराया अबॉर्शन
पीड़िता का आरोप है कि विक्रम ने उसकी सहमति के बिना ही उसका गर्भपात भी करवा दिया। इस दौरान उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विक्रम मीणा सीकर का कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। विक्रम मीणा की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर न्यूज: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर
सीकर में डॉक्टरों ने वृक्षारोपण, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनाया डॉक्टर डे
अलवर: कुएं में मिली नवविवाहिता की लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप