अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने इंदौर की महिला से गैंगरेप मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह चौथा आरोपी शादाब खान है। जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस तीन अन्य आरोपियों — अरशद उर्फ कीटाणु, शाहरुख खान और अरशद अली उर्फ अन्ना — को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
दरअसल, 8 अप्रैल 2025 को इंदौर निवासी महिला ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने बताया कि जब उसका पति काम से बाहर गया हुआ था, तो मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया। उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक किराएदार ने मदद का भरोसा दिया और उसे अजमेर ले आया।
पीड़िता का आरोप है कि अजमेर पहुंचने के बाद आरोपी ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी मासूम बेटी का अपहरण कर लिया और उसे अजमेर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में छोड़ दिया। बाद में पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया।
पीड़िता ने पहले इंदौर के थाने में शिकायत दी थी। इसके बाद दरगाह थाने में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक की कार्रवाई:
- कुल 4 आरोपी गिरफ्तार
- गैंगरेप और बच्ची के अपहरण का आरोप
- पीड़िता का भरोसा तोड़ कर अजमेर लाया गया
- बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया
- पुलिस पूछताछ जारी, जल्द चार्जशीट पेश होगी
पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही केस में अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
अजमेर न्यूज: राशन डीलर करता रहा महिला रेप, प्रेग्नेंसी पर कराया अबॉर्शन
अजमेर न्यूज: राशन डीलर करता रहा महिला रेप, प्रेग्नेंसी पर कराया अबॉर्शन
[…] अजमेर गैंगरेप: चौथा आरोपी गिरफ्तार, पी… […]