अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित एक फैंसी स्टोर में बुधवार को सुबह भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब राजू फैंसी स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देखा और तुरंत कोतवाली थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
दुकान मालिक और उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो दुकान की हालत देखकर स्तब्ध रह गया। आग से दुकान में रखा फैंसी सामान पूरी तरह जल गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
संकरी गलियों ने बढ़ाई परेशानी-
डिग्गी बाजार की तंग गलियां एक बार फिर राहत कार्य में बाधा बनीं। बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में अग्निशमन विभाग की टीम को छोटी गाड़ी और मैनुअल प्रयासों से आग पर काबू पाना पड़ा।
कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
स्थानीय व्यापारियों में चिंता-
इस हादसे के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से डिग्गी बाजार जैसे पुराने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फायर सेफ्टी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
राजस्थान न्यूज: 4500 रुपए के विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग