Monday, July 28, 2025
Homeक्राइमअजमेर न्यूज़: नसीराबाद में 5 मकानों में धावा, लाखों की चोरी

अजमेर न्यूज़: नसीराबाद में 5 मकानों में धावा, लाखों की चोरी

अजमेर न्यूज़: नसीराबाद सहित आस-पास के इलाकों में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि बीती रात उन्होंने पांच अलग-अलग मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की इन वारदातों के चलते इलाके में दहशत का माहौल है। सबसे बड़ी चोरी एक पूर्व सैनिक के घर से हुई, जहां से करीब 35 लाख रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया गया।

वारदात संख्या 1-

पूर्व सैनिक का मकान बना मुख्य निशाना-

फूलागंज कोली मोहल्ला निवासी पूर्व सैनिक मोहम्मद अलाऊद्दीन खान, जो एचपीसीएल गैस प्लांट में कार्यरत हैं, रविवार रात ड्यूटी पर गए थे। घर के बाहर ताला लगाकर गए और उनकी पत्नी ऊपर कमरे में सो रही थीं।

 इसी दौरान चोरों ने मुख्य दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में घुसपैठ की और दो-तीन कमरों की अलमारियों और दराजों को खंगाल डाला। अलाऊद्दीन ने बताया कि उनके घर से करीब 20 तोला सोने के जेवरात, 7-8 लाख नकद व चांदी के जेवर चोरी हो गए, जिसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है।

वारदात संख्या 2-

सामने वाले मकान में सेंधमारी-

पूर्व सैनिक अलाऊद्दीन के मकान के ठीक सामने गोविंदराम महावर का मकान भी चोरों का निशाना बना। चोरों ने यहां भी ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की, लेकिन मकान में कोई खास सामान नहीं मिलने के कारण नुकसान कम हुआ। मकान मालिक अजमेर में रह रहे हैं, उनके नसीराबाद पहुंचने पर चोरी गए सामान की सही जानकारी सामने आएगी।

वारदात संख्या 3-

जयपुर में रह रहे इरशाद कुरैशी का मकान-

तीसरी वारदात इरशाद कुरैशी के मकान में हुई, जो परिवार सहित जयपुर में रहते हैं। उनका मकान प्रायः बंद रहता है। चोरों ने यहां भी घुसपैठ की और सामान खंगालने का प्रयास किया, लेकिन प्राथमिक जानकारी में लगता है कि कुछ खास हाथ नहीं लगा।

वारदात संख्या 4-

थाने से महज 200 मीटर दूर चौथी वारदात-

राजनारायण रोड स्थित सरदार सिंह जैन के मकान में चोरी की गई, जो उस समय परिवार सहित भीलवाड़ा गए हुए थे। चोरों ने कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरी गए सामान की सही जानकारी मकान मालिक के लौटने के बाद सामने आएगी।

वारदात संख्या 5-

बंद मकान में घुसपैठ का असफल प्रयास-

सरदार सिंह जैन के पड़ोसी हरिप्रसाद विजयवर्गीय का मकान जो लंबे समय से बंद था, वहां भी चोर घुसे, लेकिन खाली मकान होने से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा।

पुलिस की कार्रवाई-

घटनाओं की जानकारी मिलते ही सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हैं। साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।

बढ़ती वारदातों से दहशत-

एक ही रात में पांच मकानों को निशाना बनाए जाने से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

अजमेर न्यूज: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी, व्यवसायी से वसूले 40 लाख

अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!