अजमेर न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित पूरक परीक्षाएं आगामी 6 से 8 अगस्त 2025 तक प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया है।
बोर्ड कार्यालय 1 अगस्त से कंट्रोल रूम शुरू करेगा, जो परीक्षा समाप्ति तक यानी 8 अगस्त तक संचालित रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड और वितरण के निर्देश:
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रधान पूर्व प्रदत्त आईडी और पासवर्ड के माध्यम से छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उनकी प्रिंट कॉपी निकालकर सभी प्रविष्टियों की अच्छी तरह जांच और प्रमाणीकरण करना होगा। तभी उन्हें छात्रों को वितरित किया जा सकेगा।
नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय प्रमुख द्वारा जारी किए जाएंगे। जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उस परीक्षा केंद्र से डाउनलोड किए जा सकेंगे जहां उन्होंने मुख्य परीक्षा हेतु शुल्क जमा कराया था।
शुल्क जमा करने का एक और अवसर:
जो परीक्षार्थी अब तक पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं, उनके लिए भी एक आखिरी मौका है।नियमित विद्यार्थी 2100 (600 + 1500) स्वयंपाठी विद्यार्थी 2150 (650 + 1500) का बैंक ड्राफ्ट विद्यालय या पूरक परीक्षा केंद्र पर जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
विद्यालयों को ऐसे छात्रों से ड्राफ्ट लेकर प्रवेश पत्र जारी करना होगा, जबकि केंद्राधीक्षक को यह शुल्क ड्राफ्ट के रूप में “सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर” के नाम से बनवाकर तुरंत बोर्ड कार्यालय भेजना होगा।
अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी का नया विज़न, कुलगुरु ने गिनाईं 8 बड़ी प्राथमिकताएं
अजमेर में कांवड़ियों का उग्र प्रदर्शन, डीजे रोकने पर पुलिस से हुई धक्का-मुक्की