अजमेर न्यूज: शहर के एक व्यवसायी और उनकी पत्नी चार दिनों तक साइबर ठगों के झांसे में आकर “डिजिटल अरेस्ट” में फंसे रहे। खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी बताकर आरोपियों ने दंपती को डराया और उनसे कुल 40 लाख रुपये की ठगी कर ली।
मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर दी धमकी
घटना अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती नगर धोलाभाटा की है। पीड़ित एल्विस माइकल सिंह (59) ने 22 जुलाई को साइबर थाना पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को एल्विस और उनकी पत्नी पेग्गी को अलग-अलग वॉट्सऐप नंबरों से वीडियो कॉल आई।
डिजिटल अरेस्ट में रखा, बाहर निकलने से रोका
पत्नी को कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा थाना का अधिकारी “संदीप रॉय” बताया और दंपती पर अवैध धन रखने का आरोप लगाया। उसने फर्जी दस्तावेज भेजे और धमकाया कि बैंक खातों की जांच चल रही है।
डर के माहौल में पीड़ित दंपती को चार दिन तक कमरे से बाहर न निकलने और बिना अनुमति कुछ भी न करने की हिदायत दी गई। इस दौरान विभिन्न नंबरों से कॉल कर बैंक खातों की जानकारी ली गई और एफडी तुड़वाकर कुल 40 लाख रुपये “वेरिफिकेशन” के नाम पर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए।
फिलहाल साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
सीकर में युवक ने निजी वीडियो से किया ब्लैकमेल, नाबालिग से लगातार शोषण
सीकर में बड़ी कार्रवाई; बाइक सवार युवक से 16.57 लाख नकद और 47 ग्राम सोना बरामद
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा