अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का न केवल आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है बल्कि वह चुनाव भी लड़ चुका है और कुख्यात ‘बिच्छू गैंग’ से भी उसका संबंध सामने आया है।
पूरा मामला क्या था
5 जून 2025 को खानपुरा निवासी धनराज ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। पीड़ित के अनुसार, वह एक होटल के पास खड़ा था तभी कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया। बदमाश उसे खानपुरा तालाब के पास ले जाकर पीटते रहे और फिर वहां फेंककर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ब्यावर के खरवा निवासी जसवीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।
जांच में सामने आया कि जसवीर सिंह पर पहले से ही आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह अजमेर के कुख्यात बिच्छू गैंग से जुड़ा रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने 2020 में सरपंच और 2023 में विधायक का चुनाव भी लड़ा था।
अजमेर गैंगरेप: चौथा आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की बेटी स्टेशन पर मिली
अजमेर: सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने बारिश के बावजूद कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना-प्रदर्शन