अजमेर जिले के नसीराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला नर्सिंग ऑफिसर से अशोभनीय व्यवहार करने पर नर्सिंग स्टाफ को न केवल डांट पड़ी बल्कि परिजनों द्वारा सड़क पर पीटा गया।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में तैनात महिला नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया है कि उनके ही सहकर्मी रामअवतार मीणा नामक नर्सिंग कर्मचारी ने लगातार दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न किया।
पीड़िता के अनुसार – आरोपी उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहा था, रात में बार-बार फोन करता था और शनिवार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अभद्रता पर उतर आया।
जब महिला ऑफिसर ने उसे इंचार्ज होने के नाते कार्य सौंपा, तो वह टालमटोल करता रहा और बाद में नशे में बदसलूकी करने लगा। इससे क्षुब्ध होकर महिला ऑफिसर ने पहले अस्पताल में ही उसे फटकार लगाई और फिर गुस्से में आकर बाहर लाकर चप्पल से उसकी पिटाई कर दी।
सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल
घटना यहीं नहीं रुकी। जब महिला ऑफिसर के परिजनों को जानकारी मिली, तो वे भी मौके पर पहुंच गए और रामअवतार को अस्पताल से खींचकर बाहर लाए। वहां उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस जांच – घटना के बाद महिला नर्सिंग ऑफिसर ने नसीराबाद सिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया है।
सीकर के खाटूधाम में श्रद्धालुओं से मारपीट, दुकानदारों ने बरसाए डंडे
अलवर में 8 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुर पर छेड़छाड़ और हत्या का आरोप
राजस्थान न्यूज: टीटीई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर लाखों की वसूली करने वाली महिला गिरफ्तार