अजमेर के छावनी क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। शहर के व्यस्त पलटन बाजार इलाके में बिना अनुमति बन रही एक दो मंजिला इमारत को जेसीबी से ढहा दिया गया। यह कदम छावनी परिषद द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद निर्माण जारी रहने पर उठाया गया।
मामला अजमेर की छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाले पलटन बाजार क्षेत्र का है जहां राजेंद्र पुत्र हीरालाल नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैध स्वीकृति के दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी सूचना जब परिषद को मिली, तो जांच के बाद निर्माण को अवैध पाया गया।
बिना अनुमति बन रही थी दो मंजिला इमारत
बुधवार छावनी परिषद की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात रही। पुलिस और परिषद की संयुक्त निगरानी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
परिषद अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले संबंधित व्यक्ति को विधिवत नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसने निर्माण कार्य नहीं रोका। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई। एहतियातन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित की गई थी।
जयपुर में युवक की चाकुओं से हत्या, शव सुनसान जगह पर मिला
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त
[…] अजमेर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,… […]