अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आदर्श नगर थाना पुलिस भी जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहचान हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर युवक ने एक दिन स्कूल समय के दौरान उसे बाइक से अपने घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने छात्रा की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं।
पीड़िता का आरोप है कि 2019 से लेकर 2023 तक आरोपी इन तस्वीरों के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा। जब छात्रा ने आरोपी के भाई से शिकायत की। तो उसे धमकाया गया और चुप रहने के लिए दबाव डाला गया।
परिवार को जानकारी देने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और ब्लैकमेल करते हुए छात्रा से पैसे व एक लैपटॉप भी हड़प लिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी उसे मानसिक और आर्थिक रूप से इस हद तक प्रताड़ित कर रहा है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले को लेकर छात्रा व उसका परिवार काफी डरा हुआ है और न्याय की उम्मीद कर रहा है।
राजस्थान न्यूज़: युवती से गैंगरेप, मारपीट व ब्लैकमेलिंग मामले में सेंट्रल जेल के कैदी को पकड़ा
राजस्थान न्यूज़: दोस्तों के साथ गई नाबालिग, एक ने किया रेप, बाकी रख रहे थे नज़र
[…] […]