अजमेर के भूडोल गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। इस हादसे में एक बकरी की भी जान चली गई। गांव में मातम पसरा है और घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के महेन्द्र सिंह के घर पर डिस्कॉम कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए 11 केवी की हाईटेंशन लाइन के बेहद नजदीक बिजली मीटर का तार जोड़ रखा था।
शुक्रवार शाम आई तेज हवाओं के कारण हाईटेंशन लाइन और मीटर वायर आपस में टकरा गए। जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरा हाई वोल्टेज करंट घरेलू लाइन में प्रवाहित हो गया।
इसी दौरान महेन्द्र सिंह की पत्नी ममता के घर पर आई उनकी रिश्तेदार नंदू पत्नी श्रवण नाथ करंट की चपेट में आ गई। करंट लगते ही नंदू की मौके पर ही मौत हो गई।
पास में मौजूद ममता और रेखा पत्नी राजू सिंह बुरी तरह झुलस गईं। दोनों को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
चार मासूमों के सिर से उठ गया मां का साया-
नंदू के पति श्रवण नाथ की मृत्यु पांच साल पहले हार्ट अटैक से हो चुकी थी। अब नंदू की असमय मौत से उसके चार बच्चे—जितेन्द्र, नाथू, तारा और पूजा अनाथ हो गए हैं। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं और बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
ग्रामीणों में रोष, डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप-
घटना के बाद से गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता और मीटर तार हाईटेंशन लाइन से उचित दूरी पर जोड़ा जाता, तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, जिससे एक परिवार उजड़ गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
नागौर के युवक की अजमेर में करंट से मौत, मुआवजे को लेकर आंदोलन
अजमेर मंडी बंद: मंडी सेस और फीस के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन तेज