अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल सात दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अजमेर की एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निगरानी तेज कर दी थी। इसी दौरान विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने शास्त्री नगर, जयपुर निवासी दीपक पारीक और किशनगढ़ निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों को टारगेट कर वाहन चोरी की वारदात करते हैं। वे चोरी के बाद वाहनों को मॉडिफाई कर बेच देते या उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बेचते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंगगढ़ चौराहा, माता मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना भी कबूला है। इसके अलावा किशनगढ़, जयपुर और अन्य जिलों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
अजमेर न्यूज़: RPSC OTR में 10 लाख कैंडिडेट्स की KYC अधूरी
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार