अजमेर में अलवर गेट थाना क्षेत्र के बिहारीगंज स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर में घुसे तीन चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 1 लाख रुपये की नगदी चुरा ली। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह 4 बजे खुला मंदिर, टूटा मिला ताला-
मंदिर के पुजारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचे। मंदिर का दरवाजा पहले से खुला देखकर उन्हें शक हुआ। एक महिला ने बताया कि मंदिर का गेट रात से खुला पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और दान पात्र का ताला टूटा हुआ मिला।
दान पात्र को तोड़कर ले गए पूरी नगदी-
पुजारी के अनुसार, दान पात्र में करीब एक लाख रुपये नकद जमा था, जिसे पिछले एक साल से नहीं खोला गया था। चोरों ने लोहे की मजबूत पेटी को बड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा और सारा कैश निकालकर फरार हो गए। चोरों ने पहले दान पेटी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, जब नहीं मिली तो ताला तोड़ दिया।
सीसीटीवी में तीन चोरों की तस्वीरें कैद-
पुजारी ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें तीन चोर साफ नजर आ रहे हैं। एक चोर बाहर खड़ा रहकर रेकी कर रहा था, जबकि दो अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और बहुत सोच-समझकर, साजिश के तहत चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस जुटी जांच में, इलाके की निगरानी बढ़ी-
घटना की सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार