अजमेर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी वसीयत तैयार कर 28 बीघा जमीन हड़पने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, नसीराबाद निवासी जतन देवी ने 10 जुलाई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसके पिता की 28 बीघा कृषि भूमि पुष्कर के होकरा गांव में स्थित है। जिसकी कोई वसीयत तैयार नहीं की गई थी। बावजूद इसके कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन अपने नाम करवाने की साजिश रची और कब्जा कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों की जांच करवाई, जिनके फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुष्कर निवासी सुखदेव पुत्र गेना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
ASI हरि यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए और इस पूरे षड्यंत्र में उसके साथ और कौन-कौन शामिल था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सुखदेव के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले पुष्कर थाने में दर्ज हैं। वह खेती के साथ-साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का काम करता रहा है।
पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की शिकायत करने वाली महिला जतन देवी की अब मृत्यु हो चुकी है। यह मुकदमा उनके पति लादू सिंह की ओर से लड़ा जा रहा है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और दस्तावेजों के स्रोत की जांच में जुटी है।
अजमेर न्यूज़: RPSC OTR में 10 लाख कैंडिडेट्स की KYC अधूरी
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार