अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित भजनगंज इलाके में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की रसोई में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना मीठे कुएं वाली गली में रहने वाले रामनाथ के घर पर हुई, जहां खाना बनाते समय सिलेंडर में लीकेज से अचानक आग भड़क उठी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और रसोई के बाहर तक लपटें निकलने लगीं। आग की सूचना फैलते ही मोहल्ले में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लेकिन तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए भीगे हुए कंबल और कपड़े जलते सिलेंडर पर डाल दिए। कुछ ही देर में आग की लपटें शांत होने लगीं और बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए मदद की और आग को फैलने से रोका। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका था।
सोमवार को इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें आग की भयावहता और लोगों की तत्परता को साफ देखा जा सकता है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलेंडर के उपयोग में पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।
अजमेर न्यूज़: RPSC OTR में 10 लाख कैंडिडेट्स की KYC अधूरी
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार