अजमेर में रात से बारिश का सिलसिला जारी है। देर रात करीब 8 बजे शुरू हुई बारिश का दौर रुक-रुककर सुबह 4 बजे तक चलता रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने शहर को भिगोया। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया लेकिन जलभराव ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं।
शहर की सड़कों पर भरा पानी, राहगीर परेशान। बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सिविल लाइंस स्थित सीबीएसई ऑफिस के बाहर सड़क पर पानी भरने से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत हुई। जेएलएन मेडिकल कॉलेज चौराहा भी जलभराव से प्रभावित रहा।
24 घंटे में 89 मिमी बारिश, अब तक 273.3 मिमी-
गुरुवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटों में 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मानसून सीजन में अब तक कुल 273.3 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र और ट्रफ लाइन के सक्रिय होने से यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
अगले 5 दिन बरसात के संकेत, तापमान में गिरावट संभव-
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 14 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
10 जुलाई: बारिश के साथ तापमान में गिरावट
11 जुलाई: हल्की से मध्यम बारिश
12 जुलाई: मेघगर्जना के साथ बारिश
13-14 जुलाई: तेज बारिश की संभावना
तापमान में गिरावट-
बारिश के असर से तापमान में भी गिरावट देखी गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मानसून की सक्रियता से जहां मौसम सुहावना हो गया है।
शहर की जल निकासी व्यवस्था ने फिर चिंता बढ़ा दी है। अगले कुछ दिनों में और बारिश के आसार हैं। ऐसे में नगर निगम और प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत है।
अलवर में हुई जोरदार बारिश, शहर की सड़कों पर भरा 3 फीट तक पानी
राजस्थान न्यूज: बारिश के दौरान बिजली गिरी, किसान की 4 भैंसों की मौत