अजमेर में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार से जुड़े एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें एक कारोबारी से तकरीबन एक करोड़ रुपए की ठगी की गई। आरोप है कि तीन लोगों ने सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का झांसा देकर पुराने और खराब तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सप्लाई किए और रकम हड़प ली।
पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की ओर से कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ क्रिश्चियनगंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी बोले – कंपनी के सीईओ, तकनीक जापानी और इम्पोर्टेड है-
बीके कॉलोनी, अजमेर निवासी जयंत दायमा, जो पंचशील नगर स्थित डी. एस. इलेक्ट्रिक वेल्डर्स के प्रोपराइटर हैं, ने रिपोर्ट में बताया कि उनसे संपर्क करने वाला मकबूल सूर्या नामक व्यक्ति खुद को हाईकावा एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड, सिलवासा का सीईओ और मालिक बताता था। उसके साथ पीन्टू डीसूजा और तेजस पटेल भी शामिल थे। जो कंपनी के डायरेक्टर और 50% से ज्यादा शेयरधारक बताए गए।
तीनों आरोपियों ने जयंत दायमा को राजस्थान के लिए हाईकावा ब्रांड की सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कंपनी के उत्पादों को जापान और चीन जैसी विदेशी तकनीक से बना हुआ, लेटेस्ट और हाई-क्वालिटी बताते हुए डील को फायदे का सौदा बताया।
भेजा डिफेक्टिव और पुराना माल, नहीं किया कोई प्रमोशन-
विश्वास में लेकर आरोपी जयंत से 27 लाख रुपए की शुरुआती सप्लाई का भुगतान करवाकर माल भेजते रहे। लेकिन भेजे गए उत्पाद पांच साल पुराने, डिफेक्टिव और आउटडेटेड तकनीक के निकले, जिन्हें बेच पाना बाजार में बेहद मुश्किल हो गया।
जब जयंत ने कंपनी से शिकायत की और प्रचार-प्रसार, सर्विस टीम व सेल्स खर्च के बारे में बात की तो भरोसा दिलाया गया कि ये सारे खर्च कंपनी वहन करेगी और उनका रिम्बर्समेंट होगा। इस भरोसे पर जयंत ने 10-15 सदस्यों की सेल्स टीम बनाकर प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए तक का मासिक खर्च उठाया। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन में भी बड़ी रकम खर्च की गई।
कुल नुकसान पहुंचा एक करोड़ का-
जयंत दायमा ने बताया कि धीरे-धीरे कंपनी ने करीब 90 लाख रुपए का डिफेक्टिव माल सप्लाई कर दिया और 10 लाख रुपए का प्रमोशन व टीम का खर्चा भी नहीं लौटाया। इस प्रकार कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई।
पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मकबूल सूर्या, पीन्टू डीसूजा और तेजस पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कूरियर फ्रॉड का अलर्ट,1500 से ज्यादा मामले
अनूपगढ़ में 75 वर्षीय किसान से, नकली दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप