अलवर के NEB थाना इलाके में एक परचून की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि आग लगने से छह लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
धुआं देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना
घटना साठ फुट रोड पर स्थित दाताराम चौधरी की परचून दुकान की है। गश्त कर रही पुलिस टीम को दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। शक होने पर पास जाकर देखा तो अंदर आग भड़की हुई थी। पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दो घंटे बाद बुझी आग
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा माल जल चुका था। प्रत्यक्षदर्शी संतोष यादव ने बताया कि दुकान में 10 रुपये की भी कोई चीज नहीं बची।
यहां तक कि आटा, मसाले और खाने-पीने का पूरा सामान जल गया। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अभी मामले की पूरी जांच कर रही है।
सीकर न्यूज: दिनदहाड़े लापता हुई नाबालिग, दवा लेने निकली थी बेटी
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम, युवक की बेरहमी से हत्या — सीने में 14 से ज्यादा बार चाकू घोंपा