अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के खरखड़ी चावंड सिंह गांव में तीन माह पहले शादी हुई 22 वर्षीय मुस्कान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में मिला।
परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया।
मृतका के पिता अशोक कुमार जो इस्माइलपुर गांव (किशनगढ़बास) निवासी हैं ने बताया कि शादी में करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे। फिर भी मुस्कान के पति तनुज, देवर अंकुश, सास गुड्डी, मौसी सास और काका ससुर लगातार बाइक, नकद पांच लाख रुपए और सोने की अंगूठी की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मुस्कान के हाथ-पैर टूटे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। घटना के बाद आरोपी उसे मित्तल अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीओ मनीषा मीणा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
जयपुर: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप