अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए एक दुखद घटना लेकर आई। अलवर जंक्शन पर पूजा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी दत्तात्रेय थोरात के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दत्तात्रेय थोरात करीब 160 श्रद्धालुओं के दल के साथ अमरनाथ यात्रा पूरी कर राजस्थान लौट रहे थे। समूह में से 40 यात्री पहले ही हवाई मार्ग से रवाना हो गए थे जबकि शेष 120 लोग पूजा एक्सप्रेस के जरिए जम्मू से जयपुर जा रहे थे।
स्टेशन पर बिगड़ी तबीयत, साथी यात्रियों ने पहुंचाया अस्पताल
जब ट्रेन अलवर जंक्शन पर रुकी, तो दत्तात्रेय को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और उनकी हालत बिगड़ने लगी। साथ में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें ट्रेन से नीचे उतारा और स्थानीय लोगों की सहायता से पास के सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। मृतक के परिवार को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं जिनमें से एक शारीरिक रूप से विकलांग है। ग्रुप के पांच सदस्य ट्रेन से उतरकर अस्पताल पहुंचे और अंतिम कार्रवाई में जुटे हैं।
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
सीकर: नौकरी का झांसा देकर युवक के बैंक खाते का दुरुपयोग, धमकियों से सहमा पीड़ित
सीकर में होटलों पर छापेमारी, अनैतिक कारोबार में लिप्त युवकों-युवतियों पर कार्रवाई