अलवर न्यूज: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नागल पलखड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे में महिला की जान चली गई। महिला ने गलती से खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला की पहचान वसीमा के रूप में हुई है जो अपने पति आरिफ खान और बच्चों के साथ गांव में रहती थी।
खांसी की दवा समझकर पिया ज़हर
परिवार वालों के अनुसार, वसीमा को खांसी की शिकायत थी और उसने घर में रखी एक बोतल से दवा समझकर तरल पी लिया। दरअसल, वह तरल खांसी की दवा नहीं बल्कि कीटनाशक था जो घर में पहले से मौजूद था।
अस्पताल में तोड़ा दम
वसीमा के ससुर बड्डन ने बताया कि पीने के बाद वसीमा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। वसीमा अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है जबकि उसका एक बच्चा पहले ही दुनिया से जा चुका है।
वहीं, उसके पति आरिफ खान हाल ही में कैंसर के ऑपरेशन से गुजरे हैं और अभी ठीक से स्वास्थ्य लाभ भी नहीं ले पाए थे। ऐसे में यह हादसा परिवार के लिए गहरा सदमा बनकर आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलवर में बेटी को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, बेटी की हालत नाजुक
भरतपुर के रूपबास में जगन्नाथजी की भव्य शोभायात्रा, जानकी विदाई के बाद इंद्र विमान से रवाना
कोटा में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, कई कॉलोनियों में रहेगी सप्लाई बंद