अलवर न्यूज: बहरोड़ के नेशनल हाईवे-48 पर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक मिनी ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में मिनी ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, लेकिन ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में रिसाव के चलते अफरा-तफरी मच गई।
ड्राइवर केबिन में फंसा, पुलिस ने बाहर निकाला
मंगलवार रात बहरोड़ के पास दादा की ढाणी के नजदीक यह हादसा हुआ। गुजरात से दिल्ली जा रहा ट्रक जैसे ही सड़क के उखड़े हिस्से पर पहुंचा, ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा। पीछे से आ रहा मिनी ट्रक, जो ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडरों से लदा हुआ था तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक में पीछे से जा घुसा।
टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसमें फंस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद एक सिलेंडर से ऑक्सीजन का रिसाव शुरू हो गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। राहत की बात रही कि सिलेंडर में आग जैसी कोई घटना नहीं हुई और गैस रिसाव कुछ समय बाद स्वतः बंद हो गया। स्थानीय निवासी सुनील यादव और सत्यवीर यादव ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क की तत्काल मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
सीकर में डॉक्टरों ने वृक्षारोपण, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनाया डॉक्टर डे
जयपुर न्यूज: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर