Tuesday, July 29, 2025
Homeराजस्थानअलवर में कानून का डंडा, 2 दिन में जिलेभर से 604 अपराधी...

अलवर में कानून का डंडा, 2 दिन में जिलेभर से 604 अपराधी गिरफ्तार

अलवर में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत जिलेभर में 604 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए कुल 401 पुलिसकर्मियों की 91 टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने अलवर जिले के 532 विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इन आरोपियों में वांछित अपराधी, साइबर ठग, वारंटी, मारपीट व अन्य गंभीर मामलों में शामिल लोग शामिल हैं।

सोमवार रात को जब इन आरोपियों को जेल भेजा गया, तो सेंट्रल जेल के बाहर जमानत कराने पहुंचे परिजनों की भारी भीड़ देखी गई।

एसपी चौधरी ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव मजबूत करना और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इसके लिए सभी थाना प्रभारियों और साइबर सेल के स्टाफ को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे साइबर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस की नई रणनीति के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि साइबर ठगों को आसानी से जमानत न मिल सके। इसके साथ ही उनके द्वारा ठगी से अर्जित की गई संपत्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया जाएगा।

अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

अलवर में NET एग्जाम के दौरान हंगामा, कंप्यूटर बंद, सर्वर डाउन, पुलिस बुलानी पड़ी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!