अलवर जिले के उमरैण पंचायत क्षेत्र में धार्मिक स्थल को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। देवजी की डूंगरी पर निर्माणाधीन देवनारायण मंदिर को तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना ने न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत किया बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।
देवजी की डूंगरी पर तोड़ा गया निर्माणाधीन मंदिर
वन विभाग की कार्रवाई के तहत देवजी की डूंगरी पर बनाए जा रहे एक नए पिलर को गिरा दिया गया। यहां पहले से देवनारायण भगवान की मूर्ति स्थापित थी और यह स्थान धार्मिक यात्राओं का पड़ाव भी रहा है। मंदिर तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, पहुंचे सैकड़ों लोग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौके पर पहुंचे और इसे भाजपा सरकार की विफलता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो पार्टी खुद को मंदिर और हिंदुत्व समर्थक बताती है वह अब मंदिर गिराने का काम कर रही है। जूली ने मांग की कि दोषियों को निलंबित कर मंदिर का दोबारा निर्माण कराया जाए।
वहीं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सरपंच भविंद्र पटेल ने भी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।
राजस्थान: स्कूलों में पढ़ाई जा रही इतिहास किताब पर विवाद, सरकार ने लगाई रोक
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
काफिला रोक राजस्थान के डिप्टी सीएम ने एक्सीडेंट में घायल को पहुंचाया अस्पताल
[…] […]