अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र स्थित जेएम इंडस्ट्रीज में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर राजू जाटव की मौत हो गई। युवक का शव फैक्ट्री परिसर में बने लगभग 7 फीट गहरे पानी के कुंड से बरामद किया गया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया और उन्होंने फैक्ट्री के सामने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
राजू जाटव, निवासी केरवा जाट, सुबह करीब 8:20 बजे फैक्ट्री में काम करने पहुंचा था। फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, कुछ समय बाद वह अचानक लापता हो गया। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो राजू फैक्ट्री के पीछे की ओर जाते हुए दिखाई दिया। बाद में कर्मचारियों और परिजनों द्वारा तलाश करने पर उसका शव कुंड में मिला।
परिजनों का आरोप है कि हादसे के समय राजू को समय रहते बाहर नहीं निकाला गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकलवाया और मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए और शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत के बाद समझौता हुआ, जिसके बाद सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी अजीत सिंह बड़ासरा ने बताया कि मामले की जांच परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। फैक्ट्री में इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण होता है और सुरक्षा मानकों की जांच भी की जाएगी।
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत