अलवर में देवजी की डूंगरी मंदिर परिसर के विस्तार निर्माण को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने के विरोध में क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
14 जुलाई को मंदिर परिसर में महापंचायत का ऐलान-
ग्रामीणों ने रविवार तक समाधान नहीं होने पर 14 जुलाई, सोमवार को मंदिर परिसर (पेट्रोल पंप के पास, उमरैण) में सर्व समाज की महापंचायत बुलाने की घोषणा कर दी है। इस दौरान मंदिर की रक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
वन मंत्री से की मुलाकात, रखी अपनी पीड़ा-
शनिवार को क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल ने अलवर सर्किट हाउस में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है, जहां देवनारायण भगवान की यात्रा के समय सैकड़ों श्रद्धालु हर साल रुकते हैं।
पहले नहीं रोका, अब अचानक कार्रवाई से नाराज-
ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर परिसर में हो रहे विस्तार को पहले वन विभाग ने नहीं रोका। लेकिन अब बिना पूर्व सूचना के निर्माण को तोड़ दिया गया, जिससे आमजन में गहरा रोष है।
सर्व समाज से महापंचायत में शामिल होने की अपील-
ग्रामीण नेताओं विश्राम गुर्जर और भविंद्र पटेल ने सर्व समाज से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में पहुंचे और मंदिर की रक्षा के लिए एकजुट हों।
राजस्थान: स्कूलों में पढ़ाई जा रही इतिहास किताब पर विवाद, सरकार ने लगाई रोक