अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शिक्षक को कार से जानबूझकर कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर साथ जा रहे उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामनगर निवासी कृष्णवीर शर्मा उर्फ फतेह राम के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। बुधवार शाम वह अपने साले जितेंद्र के साथ स्कूटी से बख्तल की चौकी की तरफ जा रहे थे। वहां उनके चाचा ससुर हरदयाल मिनी सचिवालय में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे।
झगड़े के बाद कार से पीछा कर शिक्षक को कुचला
इसी दौरान मुंडिया नगर निवासी राजेश शर्मा ने हरदयाल से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा किया और विवाद बढ़ने पर हाथापाई की नौबत आ गई। हरदयाल के बेटे द्वारा थप्पड़ मारने से गुस्साए राजेश शर्मा ने अपने चार साथियों के साथ कार से पीछा करना शुरू कर दिया।
बख्तल की चौकी के पास पहुंचकर राजेश और उसके साथियों ने स्कूटी में टक्कर मारी और फिर कार को दो-तीन बार पीछे-आगे करके उन्हें रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कृष्णवीर की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
सीकर में कर्मचारी संयुक्त महासंघ का बड़ा प्रदर्शन
जोधपुर में अधेड़ ने बेटे को फोन कर बताया, फिर निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगाई फांसी