अलवर पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जो लोगों को 5 गुना रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। आरोपी मनोरंजन बैंक के नोटों को असली बताकर ‘सेकेंड करेंसी’ बताते और दावा करते थे कि ये बाजार में आसानी से चल जाएंगे।
सैंपल में असली नोट, असल में धोखाधड़ी-
ठग शुरुआत में सैंपल के तौर पर असली नोट देते थे। फिर जब भरोसा जम जाता, तो गड्डियों में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर बीच में ‘मनोरंजन बैंक’ के नकली नोट भर देते। पीड़ितों से असली पैसे लेकर उन्हें यह बैग थमा देते थे।
नोट चेक करने नहीं देते थे मौका-
आरोपी मौके पर नोट चेक करने का मौका नहीं देते। पैसे लेते ही यह कहते हुए पीड़ितों को रवाना कर देते कि ज्यादा देर रुके तो पुलिस आ सकती है। घर जाकर जब बैग खोला जाता। तब असली ठगी का पता चलता।
पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा, खुला राज-
10 जुलाई को राहुल नामक युवक ने वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि एक परिचित ने उसे ठगों से मिलवाया था। 2 लाख रुपए देने के बाद उसे एक बैग मिला जिसमें ऊपर-नीचे असली नोट थे, लेकिन बाकी सभी नोट ‘मनोरंजन बैंक’ के निकले।
तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के नकली नोट बरामदह-
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश चंद नवीन कुमार और जमशेद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100, 200, 500 और 2000 रुपए के कुल 1 करोड़ रुपए कीमत के मनोरंजन बैंक वाले नकली नोट जब्त किए गए हैं।
यूट्यूब से सीखी थी ठगी की तरकीब-
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यह तरीका यूट्यूब से सीखा था। अब तक ये 5 से 6 लोगों को इसी तरकीब से चूना लगा चुके हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और ठगी के मामलों की भी जांच कर रही है।
अलवर न्यूज: प्राचीन मंदिर बना तनाव का कारण, देवता के नाम पर विवाद
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम