उदयपुर जिले के वल्लभनगर क्षेत्र के नया राजपुरा सरकारी स्कूल में भी बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह रोज की तरह स्कूल खुला और कक्षाएं शुरू हुईं। तीन कमरों में करीब 45 छात्र पढ़ाई कर रहे थे तभी एक कक्षा की छत से अचानक प्लास्टर झड़ने लगा।
एक नहीं, तीन कमरों की छत से गिरा प्लास्टर
बच्चों ने शोर मचाया और शिक्षकों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला। जांच करने पर सामने आया कि बाकी दो कमरों की छत से भी प्लास्टर गिर रहा है। कुल 64 छात्र उस दिन स्कूल में मौजूद थे। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हादसा बड़ा हो सकता था।
गुस्साए परिजनों ने स्कूल पर ताला लगाया
घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और भवन की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई। लोगों ने स्कूल पर ताला लगा दिया और चेतावनी दी कि जब तक मरम्मत नहीं होती, स्कूल नहीं खुलने देंगे।
प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेघवाल ने बताया कि बच्चों के लिए वैकल्पिक कक्षाओं की व्यवस्था कर दी गई है और शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू होगा।
अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
उदयपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: लूट व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 8 वारदातों का खुलासा
जयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी