उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक राहगीर से मारपीट कर उसकी बाइक लूटने की वारदात सामने आई थी। पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि घटना के दिन वह लोहारचा से अपने गांव देवरानमण लौट रहा था, तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोककर हमला कर दिया और बाइक लूटकर फरार हो गए।
थानाधिकारी की सतर्कता से आरोपियों की पहचान-
थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि पीड़ित विरमाराम पुत्र हीराराम निवासी देवरानमण सायरा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्धों से लगातार पूछताछ की।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद-
जांच के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों — राकेश उर्फ काकसी पुत्र दुदाराम, नेताराम पुत्र रामाराम और पिंटाराम पुत्र थावराराम — सभी निवासी मालवा का चोरा, बेकरिया — को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है।
ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की-
इस सफल खुलासे के बाद ग्रामीणों ने बेकरिया थाना पुलिस की तत्परता की सराहना की है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं उनका संबंध किसी गिरोह से तो नहीं।
उदयपुर में बुजुर्गों को ठगने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार