Monday, July 28, 2025
Homeक्राइमउदयपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: लूट व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,...

उदयपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: लूट व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 8 वारदातों का खुलासा

उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थानाधिकारी रामअवतार मीणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने समीजा क्षेत्र के ढाबरा गांव में हुई गंभीर लूट की वारदात के खुलासे के साथ-साथ कुल आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, लूटी गई नकदी और जेवरात-

12 जुलाई 2025 को समीजा स्थित ढाबरा गांव में देर रात दो बदमाश एक घर में घुस गए। उस समय घर में बुजुर्ग महिला जराबी बाई अकेली सो रही थी। आरोपियों ने उन्हें डराया-धमकाया और घर से चांदी का डंक, चूड़ियां, एक किलो चांदी के कड़े, सोने की नथ और टॉप्स सहित नगदी लूट ली। साथ ही घर में रखी दो लाइसेंसी टोपीदार बंदूकें और अन्य कीमती सामान भी चुरा ले गए।

मुखबिर की सूचना पर जंगल से हुई गिरफ्तारी-

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मालावरी गांव के जंगल से दो आरोपियों – होमाराम पुत्र जेताराम गमेती और लालू उर्फ ललित गमेती को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं और अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

कई क्षेत्रों में की वारदातें-

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में बंदूक की नोक पर जेवरात और नकदी लूटी थी। बाघपुरा क्षेत्र में एक घर और एक दुकान में चोरी कर जेवर और नकदी चुराई गई। वहीं गोगुंदा बाइपास स्थित दुकान में चोरी और केलवाड़ा क्षेत्र से चंदन के पेड़ चुराने की घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता सामने आई है।

अन्य 6 आरोपी फरार, तलाश जारी-

इस गिरोह के 6 अन्य साथी अब भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से और भी वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे जिले की अन्य अनसुलझी चोरी और लूट की घटनाओं से पर्दा उठ सकता है।

उदयपुर न्यूज: सुखाड़िया परिवार में संपत्ति संग्राम; पूर्व सीएम की बहू ने देवर पर लगाया ज़मीन कब्जे का आरोप

उदयपुर न्यूज: कूलर से करंट लगने पर रेजिडेंट डॉक्टर की मौत, 600 डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!