उदयपुर न्यूज: हिरण मगरी थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम (DST) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, चोरी की कार और 5.43 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी डोडा चूरा की बड़ी खेप खरीदने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान भजनलाल पुत्र भागीरथ विश्नोई, निवासी करड़ा, जिला जालौर के रूप में हुई है। भजनलाल पर पहले से ही करड़ा थाने में कैम्फर लूट और पुलिस पार्टी पर हमले जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था और लगातार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी 5.43 लाख रुपये लेकर लगभग 2 क्विंटल डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहा था। उसे हिरण मगरी क्षेत्र से दबोचा गया, जहां वह सौदे की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, नकदी और चोरी की एक क्रेटा कार बरामद की है।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को सौंपा गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर पहले से तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत
बीकानेर में स्नैपचैट पर दोस्ती, दिल्ली ले गया युवक — बज्जू से लापता नाबालिग बरामद