Thursday, July 24, 2025
Homeराजस्थानउदयपुर में 11000 केवी बिजली लाइन से करंट लगने से ट्रक ड्राइवर...

उदयपुर में 11000 केवी बिजली लाइन से करंट लगने से ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। रीको औद्योगिक क्षेत्र गुडली स्थित मोदी केमिकल फैक्ट्री में ट्रक ड्राइवर रामलाल गाडरी,निवासी नूरड़ा की 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

रामलाल ट्रक से सामान खाली कर फैक्ट्री गेट के पास ट्रक खड़ा कर तिरपाल ठीक कर रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह ट्रक के ऊपर चढ़ा, उसका सिर ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। तेज चिंगारी उठी और रामलाल ट्रक पर ही गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा-

हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और समाजजन बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंचे और धरने पर बैठ गए। लोगों की मांग है कि फैक्ट्री मालिक मौके पर आए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे। धरने में महिलाओं की भी भागीदारी रही।

सियासी और प्रशासनिक हलचल-

मामले की गंभीरता को देखते हुए मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, मावली प्रधान नरेन्द्र जैन, भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। वहीं, डबोक, घासा और फतहनगर थानाध्यक्ष समेत एसडीएम रमेश सिरवी भी जाब्ते के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

मौत का कारण छिपाने का आरोप, CCTV से हुआ खुलासा-

नूरड़ा सरपंच मनोहरलाल गुर्जर ने बताया कि फैक्ट्री से शाम को परिजनों को सूचना दी गई थी, लेकिन मौत के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं दी गई। परिजन जब एमबी हॉस्पिटल पहुंचे, तब भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दूसरे दिन विरोध बढ़ने पर जब फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तब जाकर घटना की असलियत सामने आई।

बिजली विभाग की अनदेखी पर सवाल-

फैक्ट्री मालिक द्वारा पहले ही बिजली विभाग को उक्त हाई वोल्टेज लाइन को हटाने या ऊपर उठाने की शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब लापरवाही की यह कीमत एक जान के नुकसान के रूप में चुकानी पड़ी है।

परिजन अड़े: जब तक फैक्ट्री मालिक नहीं आएंगे, धरना जारी रहेगा-

फैक्ट्री के सामने टेंट लगाकर परिजन व समाजजन धरने पर बैठे हैं। वे फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हैं। प्रशासन लगातार समझाइश में जुटा है, लेकिन लोग किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं।

उदयपुर न्यूज: CMHO कार्यालय का अधिकारी 1.5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया

उदयपुर न्यूज: कूलर से करंट लगने पर रेजिडेंट डॉक्टर की मौत, 600 डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!