पाली ज़िले के गुरलाई गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग की कार्रवाई को मंत्री के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।
आरोप है कि गांव में मंत्री जोराराम कुमावत के आगमन पर लोगों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं और विरोध भी किया, जिससे मंत्री नाराज़ हो गए। इसके अगले ही दिन विभाग की टीम गांव में पहुंची और अवैध कनेक्शन के नाम पर पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में एक युवक कहते हुए नजर आता है कि “कल मंत्री जोराराम गांव में आए थे, लोगों ने उनका विरोध किया। आज जलदाय विभाग की टीम आकर कनेक्शन काट रही है। गांव वालों को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने बीजेपी मंत्री से सवाल पूछे थे।”
बता दें कि गुरलाई गांव में शनिवार दोपहर पंचायत भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने गांव में पिछले पांच साल से कोई विकास कार्य नहीं होने, सड़कों पर कीचड़ जमा होने और खेल मैदान दूसरी जगह बनाने को लेकर नाराज़गी जताई। विरोध बढ़ता देख मंत्री बिना उद्घाटन किए लौट गए।
भाजपा नेता पुखराज पटेल ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। मंत्री ने बाद में कहा कि शिकायतों का समाधान अधिकारियों से करवाया जाएगा, लेकिन विरोध का तरीका गलत था।
इस मामले पर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
“राजस्थान के गुरलाई, पाली में भाजपा मंत्री जोराराम कुमावत से लोगों ने उनके काम का हिसाब मांग लिया। मंत्री भड़क गए, जनता को सबक सिखाने की ठान ली।
आज मंत्री के इशारे पर गांव वालों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
सवाल पूछने की सज़ा दी जा रही है।”