राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का दौरा बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में था। इसी दौरान बीती रात बरवाड़ा बास क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देखकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा खुद मौके पर रुके और घायल की मदद की। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करवाई।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय डिप्टी सीएम प्रतापगढ़ से सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रहे थे।