किशनगढ़ (अजमेर)। मार्बल नगरी किशनगढ़ की धरती पर पहली बार प्रदेश स्तरीय वीर गुर्जर प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 26 जुलाई, शनिवार को किया जा रहा है।
यह ऐतिहासिक आयोजन “हमारी प्रतिभा – हमारा गौरव” थीम पर आधारित होगा। कार्यक्रम प्रातः 10:15 बजे वीर गुर्जर छात्रावास, राजारेड़ी, मदनगंज किशनगढ़ (अजमेर) में शुरू होगा।
समारोह में दीप प्रज्वलन, अतिथि स्वागत, प्रतिभा व भामाशाह सम्मान तथा देव प्रसादी भोज जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं और पूरे प्रदेश से समाज के प्रतिनिधियों व लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है।
समाज के गौरव होंगे समारोह की शान
समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता सुरेशदास महाराज, सवाईभोज मंदिर, आसींद करेंगे। आध्यात्मिक अतिथि के रूप में हेमराज पोसवाल पुजारी, मालासेरी डूंगरी, दयालदास महाराज, पुष्कर एवं स्वामी एकानंद महाराज उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि –
प्रहलाद गुंजल (सांसद प्रत्याशी, कोटा),
धीरज गुर्जर (AICC सचिव),
अशोक चांदना (विधायक, हिंडौली),
ओमप्रकाश भड़ाना (अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड),
धर्मपाल गुर्जर (विधायक, खेतड़ी),
उदयलाल भड़ाना (विधायक, मांडल),
जोगिंदर सिंह अवाना (प्रदेश अध्यक्ष, RLD),
शिवप्रकाश गुर्जर (विधायक प्रत्याशी, नसीराबाद),
पारस गुर्जर (राष्ट्रीय प्रवक्ता, NSUI),
राजाराम गुर्जर (पूर्व सभापति, करौली) आदि प्रमुख होंगे।
चयनित अधिकारी और समाजसेवी भी होंगे शामिल
इस समारोह में समाज के गौरवशाली चयनित अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
- कमर उल जमा चौधरी (IAS)
- पूजा अवाना (IPS)
- विजयसिंह गुर्जर (IPS, सूरत)
- महिमा कसाना (IAS)
- मदनलाल गुर्जर (RCS)
- जगवीर सिंह, रामावतार, भरत, सुमन, जयराम, रामसिंह, जगदीश (सभी RAS)
- रामधन गुर्जर (RTS)
- संजय प्रतिहार (RACS)
- रामसुख गुर्जर (पूर्व ADM, मसूदा)
- कर्नल देव गुर्जर (सेवानिवृत्त)
- करण सिंह गुर्जर (पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, पर्यटन मंत्रालय)
प्रमुख समाजसेवी – पुरुषोत्तम फागणा (सांगानेर), संग्राम गुर्जर (मसूदा), रामप्रसाद धाभाई व रामजीलाल कांवर (भीलवाड़ा), गोविंद पोसवाल, मनीष भरगढ़, सत्यनारायण गुर्जर, शिवप्रताप हरसाना, सीताराम पोसवाल, सुरेन्द्र अवाना, मुरलीराम गुर्जर, मटौल बैसला, डॉ. रूपसिंह, डॉ. चंद्रभान (अलवर), डॉ. कमलेश कांवर (सीकर), डॉ. हरिश पायला (थानागाजी), डॉ. छाजूराम (विराटनगर), इंजी. धर्मसिंह कांवर, एड. अतरसिंह, एड. रामबाबू कसाना, मुकूल भड़ाना, कैलाश गुर्जर, गोपाल जी (मालपुरा), गोपाल गुर्जर (HBS), जीतू माल (बांदीकुई), वरिष्ठ पत्रकार हरिराम गुर्जर (राजस्थान पत्रिका), व रामकिशन गुर्जर (पत्रकार) भी समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे।
प्रतिभाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया
किशनगढ़ परिक्षेत्र के वे छात्र एवं खिलाड़ी जो वर्ष 2024-25 में 10वीं/12वीं में 85% या अधिक अंक लाए हों या UPSC, RPSC, NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हुए हों अथवा राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में समाज का गौरव बढ़ाया हो – उन्हें इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:
- 10वीं/12वीं या प्रतियोगी परीक्षा की मार्कशीट की प्रति
- हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो (1 या 2 प्रति)
- आधार कार्ड/पहचान पत्र की प्रति
- प्रतियोगी परीक्षा चयन का प्रमाण (यदि लागू हो – जैसे एडमिट कार्ड, चयन सूची, इंटरव्यू कॉल लेटर आदि)
पहचान सत्यापन हेतु QR कोड स्कैन कर आवेदन करें।